Baba ramdev ki company jobs

  • Baba ramdev ki company jobs
  • Baba ramdev ki company jobs in abu dhabi.

    बाबा रामदेव की कंपनी से एक्स सविर्समैन को बुलावा, जानिए क्या है मामला?

    नई दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स, पतंजलि आयुर्वेद आदि को तो जानते ही होंगे। ये कंपनियां एक बार फर से चर्चा में हैं। इस पतंजलि आयुर्वेद के चर्चा में रहने का कारण सेना है। दरअसल, पिछले सप्ताह ही पतंजलि योगपीठ ने भारतीय सेना के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किया है। इसमें सेना और पतंजलि ग्रुप के बीच सहयोग की बात है। साथ ही सेना से रिटायर्ड जवान जिसे एक्स सर्विसमैन भी कहा जाता है, को पतंजलि में नौकरी भी देने की बात है।

    क्या है हुआ है नया


    सेना के साथ एमओयू होने के बाद पतंजलि योगपीठ ने इस दिशा में तेजी से काम किया है। अब संगठन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक्स सर्विसमैन से आवेदन मंगाए गए हैं। कंपनी ने पूर्व सैनिकों से बायोडाटा भेजने के लिए कहा है। कंपनी ने इसके लिए एक विशेष ईमेल आईडी esm.initiative@patanjaliayurved.org भी जारी किया है। सेना के रिटायर्ड जवानों को इसी ईमेल आईडी पर बायोडाटा भेजने को कहा गया है, जिसमें उनका पूरा नाम, पता और सेना में कुछ सेवावधि का अवश्य उल्लेख हो।